Priyanka Gandhi may contest from Rae Bareli in 2019 Lok Sabha Election | वनइंडिया हिंदी

2017-12-16 158

Priyanka Gandhi would contest from Rae Bareli if her mother vacates the seat in 2019, the family of former Prime Minister Indira Gandhi's "mentor " Gaya Prasad said he had always been keen on her entering politics. Indira Gandhi's mentor son says 'My father always told Rahul that he was reserved and quiet. He will need the support of Priyanka to make giant strides to gain aggression'. Watch this video for more details.

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद माना जा रहा है कि अब उनकी बहन प्रियंका गांधी की भी राजनीति में एंट्री हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी की जगह प्रियंका रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी। इस चर्चा के बीच, इंदिरा गांधी के राजनीतिक 'गुरु' गया प्रसाद से जुड़ी एक बात भी सामने आई है। उनके बेटे ने बताया कि गया प्रसाद हमेशा से चाहते थे कि प्रिंयका भी राजनीति में आएं। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |